महिलाओं के पीरियड्स के दर्द की वजह से ब्रिटेन को सालाना अरबों का नुकसान

जब किसी महिला को माहवारी के दौरान रक्त के थक्के (क्लॉट्स) सामान्य से अधिक सात से ज्यादा दिनों तक निकलते हैं, तो इस स्थिति को अत्यधिक मासिक रक्तस्राव मेनोरेजिया कहा जाता है। महिलाओं के लिए पीरियड्स एक मुश्किल समय होता है, क्योंकि इन दिनों में उन्हें दर्द और मूड बदलने जैसी समस्याएं होती हैं। ब्रिटेन में इन दिनों महिलाओं को भारी मात्रा में मेनोरेजिया हो रहा है जिसका असर वहां कि अर्थव्यवस्था पर भी पड़ रही है। लगभाग 55 लाख 81 हजार महिलाएं हर साल वहां इस तरह की परेशानियों
» Read more