जुनैद मर्डर केस: कहां गए वो वादे, जो कैमरे को देख कर चमके थे
वैसे तो इस मां के आंसू पूरे भारत ने पहले भी देखे थे, जब उसका बेटा उन्मादी भीड़ का शिकार हुआ था। ये जुनैद की मां सायरा हैं लेकिन इस बार सायरा की आंखों से छलकते आंसू बेटे को खोने के गम में नहीं, लोगों से टूटे भरोसे पर छलके हैं जो जुनैद की मौत पर बिना बुलाए ही पता पूछ-पूछ कर चले आए थे। ये आंसू अब उनके रवैये पर छलके हैं जो अब पता और परिचय बताने पर भी नहीं पहुंच पाते हैं। सायरा कहती हैं कि ऐसे
» Read more