रम्भा एकादशी 2017 व्रत कथा और विधि: इस विधि से करें पूजा और पढ़ें ये कथा, सफल होगा व्रत

प्राचीन काल में एक धर्मात्मा और दानी राजा थे। राजा का नाम मुचुकुन्द था। प्रजा उन्हें पिता के समान मानते और वे प्रजा को पुत्र के समान। राजा मुचुकुन्द वैष्ण्व थे और भगवान विष्णु के भक्त थे। वे प्रत्येक एकादशी का व्रत बड़ी ही निष्ठा और भक्ति से करते थे। राजा का एकादशी व्रत में विश्वास और श्रद्धा देखकर प्रजा भी एकादशी व्रत करने लगी। राजा की एक पुत्री थी, जिसका नाम चन्द्रभागा था। चन्द्रभागा भी पिता जी को देखकर एकादशी का व्रत रखती थी। चन्द्रभागा जब बड़ी हुई तो
» Read more