कैदियों को यहां मिलता है मैकडॉनल्ड और केएफसी जैसा मेन्यू

कैदियों को हमेशा जेल के खाने से शिकायत होती है। जेल के खाने की गुणवत्ता पर हमेशा सवाल भी उठाए जाते हैं, लेकिन सोचिए अगर जेल में कैदियों को मैकडॉनल्ड और केएफसी के मेन्यू से मिलता-जुलता खाना दिया जाए। ऐसा ही कुछ होता है इंग्लैंड के लैंकस्टर फार्म के कैदियों के साथ जहां उन्हें खुश रखने के लिए जेल प्रशासन मैकडॉनल्ड और केएफसी स्टाइल का खाना देता है। डेली मेल की खबर के अनुसार लैंकस्टरफार्म जेल अपने कैदियों को फास्ट फूड से मिलता-जुलता मेन्यू देती है। इस मेन्यू में मैकफार्म
» Read more