इट हैप्पेंस ओनली इन पाकिस्तान: एयरपोर्ट से चोरी हो गया पाकिस्तानी प्लेन

पाकिस्तान की सरकारी विमानन कंपनी PIA एक बार फिर से सुर्खियों में है। इस बार इस कंपनी का एक विमान ही एयरपोर्ट से गायब है। पता चला है कि PIA के पूर्व सीईओ ने 22 करोड़ के इस विमान को महज 32 लाख रुपये में बेचकर सारा पैसा हजम कर गया। मामले का खुलासा तब हुआ जब पाकिस्तान की संसद में मुत्तहिदा कौमी मूवमेंट के एक सांसद ने इस केस के बारे में जानकारी दी। सांसद ने कहा कि PIA को भी पता नहीं है कि ये एयरक्राफ्ट कहां है।
» Read more