IRCTC: आज से इस ट्रेन में शीशे की छत, घूमने वाली सीट और हैंगिंग एलसीडी वाले कोच

केंद्रीय रेलवे की तरफ से मुंबई-गोवा रूट पर पारदर्शी विस्टाडोम कोच शुरू किए गए हैं। कांच की पारदर्शी छतों वाले इन कोचों में घूमने वाली कुर्सियां, हैंगिंग एलसीडी जैसी सुविधाएं भी हैं। इसके अलावा यात्री अपने चारों तरफ का नजारा भी आसानी से देख पाएंगे। केंद्रीय रेलवे के प्रवक्ता सुनील उदासी ने बताया, ”18 सितंबर से दादर और मडगांव के बीच चलने वाली जन शताब्दी एक्सप्रेस में एक विस्टाडोम (ग्लास-टॉप) कोच लगाया जाएगा।” उनके मुताबिक, खासतौर पर डिजाइन किया गया यह एयरकंडीशंड विस्टाडोम कोच, भाारतीय रेलवे में अपनी तरह का
» Read more