सृजन घोटाला: 75 बैंक खाते फ्रीज, बर्खास्त महिला एडीएम से भी जुड़े मिले फर्जीवाड़े के तार
बिहार के भागलपुर में सैकड़ों करोड़ रुपए के सृजन फर्जीवाड़े में 75 से ज्यादा बैंक खातों के लेनदेन पर रोक लगाई जा चुकी है। जिनमें 30 बैंक खाते तो केवल सृजन महिला विकास सहयोग समिति लिमिटेड एनजीओ के ही है। पुलिस एसआईटी के काम की देखरेख करने वाले एक आला अधिकारी के मुताबिक सीबीआई इन खातों के लेनदेन की बारीकी से जांच कर रही है। इन्हीं खातों के जरिए सरकारी धन सृजन के खाते और वहां से रसूखदार, बिल्डर, शो-रूम मालिक, अधिकारियों और उनकी पत्नी के नाम हस्तांतरित हुए हैं।
» Read more