मुंबई की ‘भयंकर’ बारिश पर उर्दू अखबार ने लिखा- ये अल्लाह का गुस्सा था

भारत की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले शहर मुंबई में पिछले दो दिन हुई तेज बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालाता बन गए थे जिसके कारण आम लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया था। वहीं इसी बीच मुबंई के उर्दू डेली का कहना है कि यह इतनी भयानक त्रासदी के पीछे भगवान का गुस्सा है। भगवान के गुस्से के कारण ही मुंबई में बाढ़ जैसे हालात बन गए थे। उर्दू डेली टाइम्स के एडिटोरिएल में उन्होंने एक टाइटल दिया है बारिश की तरह तूफान, यह भी है अल्लाह का गुस्सा।
» Read more