सावधान: फेसबुक मैसेंजर के जरिए फैल रहा वायरस, लिंक क्लिक करते ही हैक हो सकता है आपका फोन

कैसपर्सकी लैब के एक रिसर्चर ने ऐसे मालवेयर का पता लगाया है जो कि फेसबुक मैसेंजर के माध्यम से आपके डिवाइस पर अटैक करता है। हालांकि, सुरक्षा फर्म तेजी से फेसबुक मैसेंजर पर फैल रहे इस मालवेयर का पता लगाने में सक्षम नहीं है। सुरक्षा फर्म यह पता भी नहीं लगा पाई कि यह कैसे फैल रहा है। कैसपर्सकी की रिपोर्ट के मुताबिक, मैलवेयर चोरी हुए क्रेडेंशियल्स, हाइजैक हुए ब्राउजर या क्लिक-जैकिंग के माध्यम से फैल सकता है। सुरक्षा फर्म अभी भी इसका पता लगाने में लगी है कि कैसे यह वायरस
» Read more