अलका याज्ञनिक अब आजमाएंगी एक्टिंग में हाथ, इस सीरियल में आएंगी नजर

गायिका अलका याज्ञनिक जल्द ही टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नजर आएंगी। उनका कहना है कि वह अभिनय करने को लेकर नर्वस हैं क्योंकि यह ‘उनके अपने सहजता के दायरे से बाहर की बात है।’ स्टार प्लस के इस शो में जल्द ही शादी के दृश्य देखने को मिलेंगे। शो के किरदार नक्ष (ऋषि देव) और कीर्ति (मोहेना सिंह) के संगीत की रस्म के दृश्य की शूटिंग होगी। संगीत समारोह में अलका प्रस्तुति देती नजर आएंगी। अलका ने सोशल मीडिया के जरिए आईएएनएस को बताया, “मैं रोमांचित
» Read more