राज्य सभा में लगातार बढ़ रहा NDA का दबदबा, सदस्य 100 पार, CONGRESS 57 पर सिमटी
हाल के दिनों में बिहार की सत्ता में भागीदार बनी भाजपा अब लगातार राज्यसभा में बढ़त बना रही है। तमिलनाडु की एआईएडीएमके के दोनों धड़ों के इमर्ज होने और भाजपा को सर्मथन करने के बाद एनडीए के सदस्यों की संख्या राज्यसभा में अब 100 के पार पहुंच चुकी है। हालांकि सदन में मुख्य विपक्षी दल के पास सबसे अधिक 117 सदस्यों का संख्या बल है। वहीं तटस्थ पार्टियों के एक धड़े को दोनों दल अपने तरफ आकर्षित करने की लगातार कोशिश कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार उच्च सदन में
» Read more