रुपये में आती गिरावट पर लगा लगाम, डॉलर के मुकाबले 18 पैसे हुआ मजबूत
मुंबई: प्रमुख विदेशी मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर के कमजोर पड़ने से रुपये में छह कारोबारी सत्रों से चली आ रही गिरावट बुधवार को थम गई और यह 18 पैसे मजबूत हो कर 74.21 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ. अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया मजबूती के साथ 74.18 रुपये प्रति डॉलर पर खुला. प्रमुख विदेशी मुद्राओं की तुलना में डॉलर के कमजोर होने और निर्यातकों की ओर से डॉलर की ताजा बिकवाली बढ़ने से एक समय रुपया प्रति डालर 74.05 तक मजबूत हो गया था. बाद में रुपये
» Read more