एशियन पैरा गेम्स : पहले दिन भारत को मिले 6 मेडल
जकार्ता: भारत ने एशियन पैरा गेम्स के पहले दिन रविवार (7 अक्टूबर) को दो सिल्वर सहित कुल छह मेडल अपने नाम किए. भारत को तैराकी, बैडमिंटन और पावरलिफ्टिंग में मेडल हासिल हुए. पावरलिफ्टर फरमान बाशा ने भारत के लिए मेडलों का खाता खोला. पुरुषों की 49 किलोग्राम भारवर्ग इवेंट में फरमान ने दूसरी बारी में बेहतरीन प्रदर्शन कर 128 किलोग्राम का भार उठाकर सिल्वर मेडल जीता. लाओस के लाओपाखडी पिया ने गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया. इसके अलावा, इसी इवेंट में भारत के ही परमजीत कुमार ने तीसरी बारी में
» Read more