इंडोनेशिया: भूकंप और सुनामी के बाद अब तक 1763 शव बरामद, 5 हजार से अधिक लापता

पालू: इंडोनेशिया के पालू शहर में भूकंप और सूनामी के बाद लापता लोगों की संख्या पांच हजार तक पहुंच गई. रविवार को अधिकारियों ने बताया कि इससे संकेत मिलता है कि आपदा में मरने वालों की बहुत ज्यादा हो सकती है. इंडोनेशिया की आपदा एजेंसी ने कहा कि 28 सितंबर को आए 7.5 तीव्रता के भूकंप और फिर सूनामी के बाद से अबतक 1,763 शव बरामद किए जा चुके हैं. बुरी तरह से प्रभावित पालू के दो इलाकों -पेतोबो और बालारोआ में जमीन में हजारों लोगों के दफन होने का
» Read more