वाराणसी में जुटे 150 से भी ज्यादा तलाकशुदा पति और किया जीवित पूर्व पत्नियों का श्राद्ध व पिंडदान
उत्तर प्रदेश के वाराणसी, जिसे लोग मोक्ष की नगरी भी मानते हैं, यहां काफी संख्या में पत्नी से विक्षुब्ध पति आ रहे हैं। बताया जाता है कि वाराणसी के मणिकर्णा घाट पर 150 से ज्यादा तलाकशुदा पतियों ने जीवित पूर्व पत्नियों का श्राद्ध व पिंडदान किया। टाईम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, कुछ ही दिनों पहले करीब 160 लोग यहां आये थे और बनारस के घाटों पर तलाक दे चुके पत्नी का अंतिम संस्कार किया था। इसके साथ ही ‘नारीवाद की बुराईयों’ का सामना करने के लिए तांत्रिक अनुष्ठान भी करवाया। हैरानी की
» Read more