बलात्कार के आरोप में जेल में बंद राम रहीम का 13 किलो कम हुआ वजन और सफेद हो चुकी दाढ़ी, जानें कैसे कट रही जिंदगी

बलात्कार के दोष में करीब एक साल से हरियाणा की सुनारिया जेल में बंद गुरमीत राम रहीम का वजन करीब 13 किलो तक कम हो गया है। अब उसका वजह 92 किलो रह गया है। पिछले साल 25 अगस्त को जब उसे जेल भेजा गया था तब उसका वजन 105 किलो था। उसके चेहरे की चमक भी फीकी पड़ गई है और दाढ़ी सफेद हो चुकी है। सूत्रों का कहना है कि राम रहीम का वजन घटने की वजह चिंता है या कसरत, इसकी जानकारी वो खुद ही दे सकता
» Read more