जेएनयू शिक्षक संघ का जनमत संग्रह, 279 शिक्षकों ने कुलपति के खिलाफ किया मतदान

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) शिक्षक संघ की ओर से मंगलवार को हुए जनमत संग्रह में 279 शिक्षकों ने जेएनयू कुलपति प्रोफेसर एम जगदीश कुमार को कार्यकाल से मुक्त करने के पक्ष में मतदान किया। वहीं, जनमत संग्रह के दूसरे सवाल उच्च शिक्षा ऋण एजंसी (हेफा) से ऋण नहीं लेने के पक्ष में 288 शिक्षकों ने मत दिया। शिक्षक संघ ने इन्हीं दो सालों पर जनमत संग्रह कराया था। जनमत संग्रह में प्रोफेसर पीके यादव (वैज्ञानिक), प्रोफेसर एमएच कुरैशी (भूगोलविद), प्रोफेसर अरुण कुमार (अर्थशास्त्री) और प्रोफेसर चमन लाल (लेखक) आदि बाहरी
» Read more