किशोर कुमार के बंगले पर परिवार में खींचतान तेज, भतीजा बोला- इस पर मेरा हक, मैं ही बेचूंगा

दिवंगत गायक और अभिनेता किशोर कुमार के बंगले को लेकर उन्हीं के परिवार में खींचतान तेज हो गई है। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में बॉम्बे बाजार स्थित पुराने बंगले पर उनके भतीजे और बेटों ने अपना-अपना हक जताया है। किशोर दा के भतीजे और अनूप कुमार के बेटे अर्जुन कुमार ने एक अखबार से बातचीत में कहा, “बंगले पर मेरा हक है। मैं ही इसे बेचूंगा।” अर्जुन के अनुसार, बॉम्बे बाजार वाली संपत्ति के कागजात उनके नाम से हैं। नगर निगम और नजूल में सारे कर वही चुकाते हैं,
» Read more