ममता सरकार ने 6 साल में 13 जांच आयोगों पर खर्च किए 32.5 करोड़, सिर्फ तीन रिपोर्ट हुईं पेश
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली टीएमसी सरकार ने पिछले 6 सालों में 13 जांच आयोगों में करीब 32.53 करोड़ रुपए खर्च कर डाले हैं। पूर्व जजों के नेतृत्व में संचालित इन 13 जांच आयोगों में से केवल 3 आयोगों ने ही अभी तक विधानसभा में अपनी जांच रिपोर्ट पेश की है। इन तीन रिपोर्ट्स में से दो लेफ्ट के शासनकाल के दौरान हुई लो-प्रोफाइल घटनाओं पर थीं। एक रिपोर्ट 2008 में ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर के सुसाइड और दूसरी 2011 में सीपीआई(एम) विधायक के सुसाइड पर थी।
» Read more