‘उठो, उठो, उठो’ जब पीएम मोदी ने उतारी राहुल गांधी की नकल, देखें वीडियो

शुक्रवार रात को लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान पीएम मोदी ने तमाम मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान पीएम ने राहुल गांधी पर पर विशेष निशाना साधा। राहुल द्वारा पीएम को गले लगाने फिर बाद में अपने साथी सांसद को आंख मारने पर पीएम ने उनकी आलोचना की। पीएम ने घटना का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘उनका एक ही मकसद है मोदी हटाओ। मैं हैरान हूं कि सुबह चर्चा शुरू हुई थी, मतदान भी नहीं हुआ था, जय पराजय का फैसला भी नहीं हुआ था लेकिन उन्हें
» Read more