केरल के इस शख्स के पास नौकरी तक नहीं थी, एक झटके में बन गया करोड़पति

केरल के अलपूझा के शख्स के किस्मत ने एक झटके में ऐसा पलटा खाया कि वह ‘खाकपति’ से करोड़पति हो गया। तोजो मैथ्यू की कहानी किसी सिनेमाई प्लॉट की तरह है। वह दुबई में नौकरी करता था। कुछ दिन पहले ही वह नौकरी से इस्तीफा दे चुका था। दुबई से इंडिया लौटते वक्त उसने एयरपोर्ट पर एक लॉटरी का टिकट खरीद लिया। उस वक्त इस शख्स का वक्त इतना खराब था कि उसके पास लॉटरी का टिकट खरीदने के भी पैसे नहीं थे। तोजो के 18 दोस्तों ने पैसा इक्ट्ठा
» Read more