पाकिस्तान के किसी समाचार चैनल में पहले सिख एंकर बने हरमीत सिंह की देखें तस्वीरें

पाकिस्तान के एक समाचार चैनल ने पहली बार किसी सिख व्यक्ति को समाचार – वाचक के तौर पर नियुक्त किया है। खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के चकेसर निवासी हरमीत सिंह Public News चैनल में बतौर एंकर चुने गए हैं। मीडिया हाउस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से सिंह का एक वीडियो पोस्ट किया गया और उसके साथ लिखा गया , ‘पाकिस्तान का पहला सिख समाचार एंकर हरमीत सिंह केवल पब्लिक न्यूज पर। वहीं हरमीत कौर के नाम से चल रहे एक ट्विटर एकाउंट पर भी उनकी तस्वीरें सामने आई हैं।
» Read more