विजय माल्या के 100 मिलियन डॉलर कीमत वाले आलीशान जेट को नीलामी में 35 करोड़ में इसने खरीदा
भगोड़े वित्तीय अपराधी विजय माल्या का आलीशान लग्जरी जेट आखिरकार नीलाम हो गया है। शुक्रवार को हुई नीलामी प्रक्रिया में यह जेट 34.8 करोड़ रुपए में बिक गया। बता दें कि लंबी कानूनी प्रक्रिया के बाद विजय माल्या के इस जेट को बेचने के लिए इससे पहले 3 बार नीलामी प्रक्रिया शुरु की गई थी, लेकिन अब चौथी बार में यह जेट बिक सका है। इस एयरबस जेट का रजिस्ट्रेशन नंबर भी वीआईपी A-319-133C VT-VJM MSN 2650 था। इसमें VJM का मतलब विजय माल्या है। यूएस बेस्ड एक एविएशन फर्म
» Read more