मध्य प्रदेश में सोते मजदूर के ऊपर मिट्टी डालकर चला गया डंपर, 8 घंटे बाद पुलिस ने बेहोशी की हालत में निकाला

दिन भर काम करने के बाद थककर सो जाना मध्य प्रदेश के मजदूर के लिए महंगा पड़ गया। रात में सोते समय एक डंपर मजदूर के ऊपर मिट्टी डालकर चला गया। मजदूर पूरी रात उसी मिट्टी में दबा रहा। सुबह कुछ लोगों ने मिट्टी के ढेर से हाथ निकला देखा और कुत्तों को उसे नोंचता हुआ पाया। लाश की आशंका से जब पुलिस को बुलवाया गया। पुलिस ने जब मजदूर को मौके से निकाला तब जाकर पूरे मामले का खुलासा हुआ। मजदूर को पुलिस ने बेहोशी की हालत में सकुशल
» Read more