तो इस वजह से काजोल की फिल्में नहीं देखतीं उनकी बेटी! एक्ट्रेस ने किया खुलासा

पिछले दिनों रणवीर सिंह ने ‘डेडपूल 2’ में अपनी अपनी दमदार आवाज दी थी। वहीं एक्ट्रेस काजोल ने भी ‘इन्क्रेडिबल्स 2’ में हेलेन पार उर्फ इलास्टीगर्ल के किरदार के लिए आवाज दी है। एक्ट्रेस बताती हैं कि उनकी बेटी न्यासा को लगता है कि वह बड़ी रोनेधोने वाली टाईप की फिल्में ज्यादा करती हैं। ऐसे में वह काजोल की फिल्में देखना ज्यादा पसंद नहीं करतीं। वहीं ‘इन्क्रेडिबल्स 2’ को लेकर काजोल के बच्चे काफी एक्साइटेड हैं। न्यासा और युग दोनों ही इस फिल्म में मॉम काजोल की आवाज सुनने को
» Read more