VIDEO: फरियाद लेकर पहुंचे शख्स पर भड़क गए एसडीएम, कर दी लात-जूतों से पिटाई

राजस्थान के करौली जिले में एसडीएम जगदीश चंद्र आर्य ने लोक अदालत के अंदर ही फरियादी को जमकर पीटा। इस फरियादी को पहले बुरी तरह पीटा गया और फिर उसे गिरप्तार भी करवा दिया गया। बतलाया जा रहा है कि एसडीएम के पास फरियाद लेकर पहुंचे शख्स का नाम प्रकाश है। प्रकाश अपने गांव में जल भराव की समस्या से परेशान था और इसी की शिकायत लेकर वो एसडीएम के पास पहुंचा था। मिली जानकारी के मुताबिक करौली में ‘लोक अदालत आपके द्वार शिविर’ लगाया गया था। प्रकाश यहां अपनी
» Read more