Video: देखें कैसे चीन में बस में बैठे यात्री का पावर बैंक अचानक धमाके से फटा और बस में लग गई आग

चीन में पावर बैंक फटने की एक दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां गुयाङ्ग्डोंग प्रोविन्स स्थित गुयाङ्ग्डोंग सिटी में एक बस यात्री का पावर बैंक फट गया। पावर बैंक यात्री के बैग में रखा था और अचानक ही उसके बैग से धुआं निकलने लगा, जिसके बाद उसके बैग में जबरदस्त आग लग गई। गनीमत रही कि आग से किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा और समय पर उसे बुझा दिया गया। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। बस में लगे सीसीटीवी कैमरे में यह घटना
» Read more