LIVE कैराना उपचुनाव परिणाम 2018: BJP को झटका, विपक्षी गठबंधन की उम्मीदवार तबस्सुम हसन विजेता
Kairana up Chunav Result 2018, Kairana By Election Result 2018, Kairana Lok Sabha bypoll Election Result 2018 LIVE: उत्तर प्रदेश के अति-महत्वपूर्ण कैराना लोकसभा सीट पर उपचुनाव में विपक्ष की एकता भाजपा पर भारी पड़ी। गुरुवार (31 मई) को मतगणना में राष्ट्रीय लोक दल की उम्मीदवार तबस्सुम हसन ने जीत दर्ज की। कैराना लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में आरएलडी की तबस्सुम हसन को 4,81,182 वोट मिले हैं, जबकि बीजेपी की मृगांका सिंह की झोली में महज 4,36,564 वोट आए। ऐसे में उन्होंने 44,618 वोटों से जीत हासिल की है। तबस्सुम
» Read more