Video: चपरासी का ग्लास में थूक कर महिला जज को पानी देने का वीडियो वायरल हुआ तो जांच का आदेश

दफ्तर का चपरासी महिला जज को गिलास में थूक कर पानी पीने के लिए देता था। चपरासी की इस करतूत का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में नजर आ रहा है कि दफ्तर का एक चपरासी महिला जज के लिए वाटर बोतल से एक ग्लास में पानी निकालता है। फिर कुछ सेकेंड इधर-उधर देखने के बाद वो उस पानी भरे ग्लास में थूक देता है। इसके बाद वो चुपचाप उस ग्लास को लेकर उसे महिला जज को देने के लिए वहां से
» Read more