कश्मीर: महिला की मां बोलीं- दो बार रात में रेड डालने मेरे घर आए थे मेजर गोगोई, बेटी ने छोड़ा गांव

जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर के एक होटल में एक युवती के साथ पकड़े गए सेना के मेजर लितुल गोगोई पर युवती की मां ने गंभीर आरोप लगाए हैं। होटल में बवाल की घटना के एक दिन बाद युवती की मां ने गुरुवार (24 मई) को बडगाम जिला स्थित अपने गांव में कहा कि मेजर गोगोई कुछ दिनों पहले रात में दो बार मेरे घर रेड डालने आए थे। महिला ने कहा कि दोनों बार मेजर गोगोई के साथ समीर अहमद नाम का शख्स भी था। उनलोगों ने किसी से
» Read more