Video: फावड़ा मंगवा सीएम योगी ने खुद सामने खुदवाई नई सड़क और अफसरों से करवाया क्वालिटी चेक

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ प्रतापगढ जा रहे थे। इस दौरान उनकी निगाह नये-नये बने सड़क पर गई। सीएम ने अचानक कहा कि उन्हें सड़की क्वालिटी चेक करनी है। सीएम के ऐलान के बाद उनका पूरा काफिला रुक गया। आनन-फानन में पड़ोस के गांव से एक फावड़ा मंगवाया गया और बीच सड़क पर एक चौकोर गड्ढ़ा खुदवाया गया। योगी आदित्यनाथ ने सड़क देखकर अफसरों को फटकार लगाई और कहा कि क्या वे इस सड़क की क्वालिटी से संतुष्ट हैं? सीएम के साथ मौजूद एक अधिकारी ने कहा कि पूर्णतया
» Read more