आप नेता बोले- मोदी का काबिल चेला पान बिकवा रहा, जमकर हुए ट्रोल

आम आदमी पार्टी के नेता आशुतोष एकबार फिर अपने एक ट्वीट को लेकर ट्रोल हो रहे हैं। आशुतोष ने त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब के बयान के जरिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा था। रविवार (29 अप्रैल) को सुबह 10.52 बजे आशुतोष ने ट्वीट में लिखा- ”मोदी जी पकोड़े बिकवा रहे थे और उनका काबिल चेला बिप्लब पान बिकवा रहा है? बड़ों के नक्शे कदम पर चलने की सलाह ही तो बड़े बुजुर्ग देते हैं!” आशुतोष के ट्वीट करने भर की देर थी कि यूजर्स उनको ट्रोल करने में लग
» Read more