इंदौर में सरेआम मॉडल का स्कर्ट खींचने की कोशिश, सीएम बोले- शर्मनाक हरकत

खुद को मॉडल बताने वाली युवती ने ट्विटर पर आरोप लगाया है कि यहां राह चलते दो शोहदों ने उसका स्कर्ट खींचने की कोशिश के साथ उस पर अश्लील टिप्पणी की। युवती के ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया पर आने के बाद मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पुलिस और प्रशासन को मामले की जांच के निर्देश दिये हैं। युवती ने कल 22 अप्रैल को ट्वीट किया, “दो लड़कों ने मेरा स्कर्ट खींचने की कोशिश की और कहा- दिखाओ, इसके नीचे क्या है।” ट्वीट के मुताबिक यह कथित घटना
» Read more