मौका मिला तो भारतीय पहलवानों को सिखाऊंगा कुश्ती के दांवपेच: प्यूरिटी

विश्व चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता और अफ्रीकी विजेता नाइजीरिया की ओडुनायो एडेकुरोए किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में बेहतरीन प्रदर्शन से लोहा मनवाया है। लेकिन, यह भी सच है कि हर सफल व्यक्ति का कोई न कोई मार्गदर्शक जरूर होता है। ओडुनायो को अफ्रीका के सफलतम महिला पहलवान की श्रेणी में खड़ा करने में उनके प्रशिक्षक प्यूरिटी अकुह ने भी मार्गदर्शक की भूमिका अदा की है और अब वे भारतीय कुश्ती में योगदान देना चाहते हैं। प्यूरिटी ने कहा कि वे भारतीय पहलवानों की
» Read more