‘आप’ को अशांत करने वाले प्रशांत पटेल

अजय पांडेय आम आदमी पार्टी (आप) के 20 विधायकों की कुर्सी हिलाने वाले युवा वकील प्रशांत पटेल ने वकालत ही 2015 में शुरू की थी। यह उनकी खुशकिस्मती रही कि एक वकील के तौर पर काला कोट पहनते ही उन्हें विधायकों की सदस्यता पर सवाल उठाने वाला यह जोरदार मुकदमा हाथ लग गया। उन्होंने सितंबर, 2015 में राष्ट्रपति के समक्ष आप के इन विधायकों के लाभ के पद पर होने और इन्हें अयोग्य घोषित करने की गुहार लगाई और रातोंरात सुर्खियों में आ गए। उनका मानना है कि आयोग के
» Read more