कैमरे में कैद हो Viral हुई तेलंगाना पुलिस की दो शर्मनाक हड़कतें , जांच के आदेश जारी

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक पिक्चर और एक वीडियो तेलंगाना पुलिस की भारी किरकरी का कारण बन गए हैं। वायरल हो रहे एक वीडियो में तेलंगाना के माधापुर जिले के एडिशनल डिप्टी कमिश्नर गंजी रेड्डी एक आदमी को बेरहमी से पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं। एक कोने में खड़े इस आदमी पर गंजी रेड्डी अपने हाथों और लातों से उससे पीटते दिखाई दे रहे हैं। मीडिया में छप रही खबर के अनुसार वीडियो में दिखाई दे रहे शख्स पर उसकी एक महिला मित्र ने उत्पीड़न के आरोप लगाया था जिसके बाद पुलिस ने उन्हें बातचीत के लिए थाने बुलाया। थानें में उसकी कस्टडी गंजी रेड्डी को दी गई। इस कस्टडी के दौरान गंजी रेड्डी ने उसके साथ जमकर मारपीट की।

अब ये वीडियो यूट्यूब पर भी अपलोड कर दिया गया है। इसके अलावा एक दूसरी पिक्चर भी वायरल हो रही है। इस पिक्चर में एक पुलिस इंस्पेक्टर एक महिला के बगल में बिस्तर पर पैर रखे दिखाई दे रहे हैं। वहीं कागज पर कुछ लिखती दिख रही है। मीडिया से मिल रही जानकारी के अनुसार पिक्चर में दिखाई गई महिला के पति की मौत के संबंध में ही पुलिस उसके घर गई थी। जहां महिला कागज पर अपना बयान लिख रही है वहीं पुलिस इंस्पेक्टर उसके पास ही पैर रखे दिखाई दे रहे हैं। वैसे ही समाज में पुलिस की इमेज को लेकर अक्सर सवाल उठते रहते हैं। वहीं दूसरी ओर ऐसे वीडियो और पिक्चर पुलिस की छवि को और बिगाड़ रहे हैं। हालांकि पुलिस ने दोनों मामलों में जांच के आदेश दे दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *