Railway Recruitment 2018: खुशखबरी! रेलवे में 90,000 पदों की भर्ती परीक्षा का शेड्यूल जल्द

RRB Recruitment 2018, Railway Group D Recruitment 2018: साल 2018 की शुरुआत में रेलवे ने ग्रुप सी, ग्रुप डी समेत अन्य कई लगभग 1 लाख पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया था। 1 लाख से ज्यादा पदों के लिए दो करोड़ से अधिक आवेदन रेलवे को मिले। लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम की खबर के मुताबिक, रेलवे ने जुलाई के पहले सप्ताह में आवेदनों की छंटनी पूरी करने का दावा किया है। छंटनी पूरी होने के बाद RRB परीक्षार्थियों की सूची जारी करेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस साल एक लाख से ज्यादा पदों के लिए रेलवे को 2 करोड़ 37 लाख 34 हजार 833 आवेदन मिले। रेलवे ने अप्रैल 2018 तक लगभग एक लाख रिक्त पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी की थी। रेल मंत्रालय ने अधिसूचना जारी करते समय कहा था कि दो माहीने बाद परीक्षाएं कराई जाएंगी और इस साल के अंत यानी दिसंबर तक नियुक्ति पत्र मिल जाएंगे। लेकिन नौकरी पाने के लिए बंपर आवेदन मिले हैं जिनकी छंटनी में रेलवे को काफी समय लग रहा है।

सभी 20 RRB वेबसाइट्स पर परीक्षार्थियों की सूची जारी कर दी जाएगी। देशभर में परीक्षाएं आयोजित होंगी। पहले चरण में कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) होगा। इसे क्वॉलिफाई करने वाले फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (CBT) देंगे। आपको बता दें रेलवे ग्रुप C और ग्रुप D के लगभग 90,000 पदों पर भर्ती होनी है। साथ ही RPF में 9500 पदों पर और रेलवे में L1 व L2 में भी 10,000 से अधिक पदों पर भर्ती होनी है। ग्रुप D और ग्रुप C के लगभग 90 हजार पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2018 थी। लोको पायलट/टेक्निशियन के कुल 26,502 पदों पर भर्ती होगी जिसमें से लोको पायलट के 17,673 और टेक्निशियन के 8829 पदों पर बहाली की जाएगी। चयनित उम्मीदवारों का प्रारंभिक वेतन 19, 900 रुपए (सातवें सीपीसी पे मेट्रिक्स का दूसरा लेवल) के आधार पर होगा। वहीं रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड CPC पे मेट्रिक्स लेवल- 1 के 62907 पदों पर नियुक्ति होगी। इस पर चयनित उम्मीदवारों का पे-स्केल 18000 रुपये होगा। भर्तियां ऑल ओवर इंडिया की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *