क्राइम ब्रांच की पूछताछ के दौरान फूट-फूट कर रोने लगा रेप का आरोपी दाती महाराज, पोटेंसी टेस्ट की तैयारी

रेप का आरोप झेल रहे दिल्ली के छतरपुर स्थित शनिधाम के संस्थापक दाती महाराज उर्फ मदनलाल राजस्थानी से शुक्रवार (22 जून) को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने घंटों पूछताछ की। सूत्रों के मुताबिक पूछताछ के दौरान दाती महाराज अपनी भावनाओं के आवेग को संभाल नहीं पाए और फूट-फूटकर रोने लगे। पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है कि दाती महाराज का पोटेंसी टेस्ट होगा, जो कि रेप के मामले में बड़े साक्ष्य की भूमिका निभा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दाती महाराज शुक्रवार सुबह 10 बजे क्राइम ब्रांच के दफ्तर पहुंचे थे। उनसे 6 घंटे से ज्यादा पूछताछ चली। सूत्रों के मुताबिक पूछताछ के दौराना दाती महाराज क्राइम ब्रांच के अधिकारियों के सामने रोने लगे। पूछताछ के बाद, एक पुलिस दल राजस्थान के पाली पहुंचा, जहां पूछताछ जारी है। इसके अलावा राजस्थान के राज्य महिला आयोग ने शुक्रवार को पाली जिले के कलेक्टर को एक पत्र लिखकर आश्रम में जांच करने को कहा, जहां आयोग के अधिकारियों को कई अनियमितताएं मिलीं। आयोग ने पाली के पुलिस अधीक्षक से भी दाती महाराज के आश्रम में रहने वाली लड़कियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कहा है।

राजस्थान के राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष सुमन शर्मा ने कहा कि गुरुवार को आयोग के दो सदस्यों और एक न्यायिक अधिकारी की टीम ने आश्रम का दौरा किया, जहां टीम को काफी गड़बड़ियां मिलीं। उन्होंने कहा, ”आश्रम के अधिकारियों ने पहले तो सहयोग नहीं किया और छात्रावास और शैक्षणिक संस्थान चलाने के लिए आवश्यक उचित दस्तावेज और एनओसी (अनापत्ति प्रमाण पत्र) पेश करने में नाकाम रहे। इसलिए मैंने कलेक्टर से एक जांच बैठाने और उसकी रिपोर्ट 10 दिनों के भीतर देने के लिए कहा है।”

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आश्रम में रहने वाली बच्चियों के सही रिकॉर्ड नहीं मिले हैं। रजिस्टर में 153 बच्चियों के नाम दर्ज हैं जबकि जांच टीम को वहां 253 बच्चियां मिलीं। संस्थान चलाने का पंजीकरण भी रिन्यू नहीं कराया गया था। वहीं दिल्ली महिला आयोग ने भी दिल्ली पुलिस उपायुक्त को नोटिस भेजकर यह पूछा है कि अब तक इस मामले में आरोपी दाती महाराज की गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *