जिग्नेश मेवाणी नहीं है कोरेगांव हिंसा के लिए जिम्मेदार : केन्द्रीय मंत्री रामदास अठावले

पुणे पुलिस द्वारा जिग्नेश मेवाणी के खिलाफ ‘‘भड़काऊ भाषण’’ के लिए मामला दर्ज होने के बीच, केन्द्रीय मंत्री रामदास अठावले ने शनिवार (6 जनवरी) को कहा कि एक जनवरी को पुणे जिले के भीमा कोरेगांव में हुई हिंसा के लिए गुजरात का यह विधायक जिम्मेदार नहीं है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मिलने के बाद यहां संवाददाताओं से बात करते हुए प्रमुख दलित नेता अठावले ने कहा कि एक जनवरी को भीमा कोरेगांव के युद्ध के 200 साल पूरे होने से पहले भी इस क्षेत्र में तनाव था। खबर है कि एक जनवरी को भीमा कोरेगांव में युद्ध स्मारक में आने वाले दलितों पर हमला हुआ। दलित नेताओं ने हमलों के लिए कुछ खास हिन्दुत्ववादी नेताओं को जिम्मेदार ठहराया था जबकि इन नेताओं ने एक दिन पहले दिये गये मेवाणी की ‘‘भड़काऊ भाषण’’ को जिम्मेदार ठहराया। केन्द्रीय सामाजिक न्याय राज्यमंत्री ने कहा, ‘‘जिग्नेश भीमा कोरेगांव में हुई हिंसा के लिए जिम्मेदार नहीं है। क्षेत्र में एक जनवरी से पहले भी तनाव था। मैंने इलाके का दौरा किया था और तनाव कम हुआ था। इसलिए मैं 31 दिसंबर को दिल्ली वापस चला गया था। इसी दिन, जिग्नेश ने पुणे के शनिवार वाडा में अपना भाषण दिया था। वह भीमा कोरेगांव नहीं गये थे। कुछ संगठनों ने रात में बैठक की थी और एक जनवरी को हिंसा हुई थी।’’

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष अठावले ने कहा कि गुजरात में चुनाव जीतने पर उन्होंने जिग्नेश को बधाई दी थी। उन्होंने कहा,’ ये अच्छी बात है कि एक युवा, और तेज दलित चेहरा उभर रहा है, मेरी सलाह होगी कि वह समाज को जोड़ने के लिए काम करे, तोड़ने के लिए नहीं।’ मेवाणी के मांग पर की एक जनवरी की हिंसा के लिए पीएम मोदी को बयान देना चाहिए अठावले ने कहा कि ये जरूरी नहीं है कि पीएम मोदी हर चीज पर बयान दें। अठावले ने कहा कि जब गुजरात के ऊना में दलितों के खिलाफ हिंसा हुई थी तो पीएम ने बयान दिया था। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र के सीएम ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि भीमा-कोरेगांव के दोषियों को सजा दी जाएगी, साथ ही इस कांड में जिनकी संपत्ति का नुकसान हुआ है उन्हें मुआवजा भी दिया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *