Video: हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूल में छोटी बच्चियों से टॉयलेट साफ करवाने का वीडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें कथित तौर पर सरकारी स्कूल की छात्राएं हारपिक से बाथरूम से साफ कर रही हैं। मामले की पड़ताल की गई तो पता चला वीडियो हिमाचल प्रदेश के ऊना में स्थित हरोली विधानसभा क्षेत्र का है। जिस स्कूल में छात्राएं बाथरूम साफ कर रही हैं वह नंगल बट्ट का राजकीय प्राथमिक पाठशाला है। करीब एक मिनट के इस वीडियो में छोटी उम्र की करीब एक दर्जन छात्राएं नजर आ रही हैं।
इनमें एक छात्रा बाथरूम की सीट पर हारपिक डाल सीट साफ कर रही है। वीडियो में एक शख्स की आवाज भी आ रहा है, जो स्थानीय भाषा में छात्राओं से बात कर रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद छात्राओं के परिजनों ने स्कूल में बाथरूम साफ कराए जाने पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है। हालांकि स्कूल के प्रिंसिपल के इस आश्वासन के बाद कि दोबारा ऐसा नहीं होगा, मामले को निपटा लिया गया है।
मीडीया रिपोर्ट के अनुसार छात्राओं के परिजन हेमलता, जसपाल, सुनीता, रजनी, सुरेंद्र, प्रीति, पूजा, सुमन, तारा देवी, संतोष कुमारी, विकास, किरण देवी यशपाल और करनैल और रणवीर ने बताया कि उन्हें बच्चों से स्कूल का बाथरूम साफ करवाने की जानकारी मिली थी। परिजनों के मुताबिक बच्चों ने बताया कि उनसे पिछले कुछ दिनों से स्कूल में बाथरूम से साफ कराए जा रहे हैं।