SSC MTS Final Answer Key 2018: जारी हुई एमटीएस नॉन-टेक्निकल पेपर 1 की अंतिम उत्तर कुंजी, यहां देखें

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) नॉन-टेक्निकल परीक्षा 2016 पेपर I की अंतिम उत्तर कुंजी जारी कर दी है। सभी अभ्यर्थी अब फाइनल उत्तर कुंजी एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं। बता दें पेपर I के नतीजे 15 जनवरी 2018 को जारी किए गए थे। पेपर I क्वॉलिफाई करने वाले उम्मीदवार पेपर II की परीक्षा में बैठेंगे। एसएससी की वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेश के मुताबिक, परीक्षा व्यवस्थ में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए अंतिम उत्तर कुंजी जारी की गई है। प्रश्न पत्र के साथ अंतिम उत्तर कुंजी जारी की गई है। अंतिम उत्तर कुंजी गुरुवार (25 जनवरी) को वेबसाइट पर अपलोड की गई।

प्रश्न पत्र और अंतिम उत्तर कुंजी आप वेबसाइट से डाउनलोड कर प्रिंटआउट निकाल सकते हैं। यह सुविधा वेबसाइट पर 25 जनवरी से 24 फरवरी 2018 तक ही उपलब्ध रहेगी। अंतिम उत्तर कुंजी आप 24 फरवरी 2018 शाम 5 बजे तक ही चेक कर सकेंगे। चलिए अब आपको बताते हैं उत्तर कुंजी चेक करने का सही तरीका। सबसे पहले लॉगइन करें स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट www.ssc.nic.in पर। होम पेज पर ही आपको अंतिम उत्तर कुंजी का लिंक दिखेगा। लिंक पर क्लिक करें। पीडीएफ फाइल में उपलब्ध जानकारी ध्यान से पढ़ें। अब फाइनल उत्तर कुंजी के लिंक पर क्लिक करें। अपना रोल नंबर, पासवर्ड और परीक्षा की तारीख डालें।

परीक्षा की तारीख सिलेक्ट करें। सब्मिट बटन पर क्लिक करें। इसके बाद आप उत्तर कुंजी और प्रश्न पत्र हासिल कर सकेंगे। उत्तर कुंजी और प्रश्न पत्र डाउनलोड कर प्रिंटआउट निकाल लें। बता दें मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) नॉन-टेक्निकल परीक्षा 2016 पेपर I, 16 सितंबर, 2017 से 31 अक्टूबर, 2017 के बीच आयोजित हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *