कब है हेरंब संकष्टी चतुर्थी, जानिए क्यों है भाद्रपद में गणेश पूजा का विशेष महत्व

भगवान गणेश (Lord Ganesh) को बुद्धि का स्वरूप, ज्ञान का देवता और विघ्नहर्ता माना जाता है. हर माह के दोनों पक्ष की चतुर्थी तिथि भगवान गणेश की पूजा के लिए समर्पित है. भाद्रपद माह में कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि हेरंब संकष्टी चतुर्थी (Heramba Sankashti Chaturthi) कहलाती है. हेरंब संकष्टी चतुर्थी भगवान गणेश के 32 स्वरूपों में से एक हेरंब देव को समर्पित है. आइए जानते हैं कब है हेरंब संकष्टी चतुर्थी और भाद्रपद माह में भगवान गणेश की पूजा का क्यों है विशेष महत्व…. कब मनाई जाएगी भाद्रपद हेरंब संकष्टी चतुर्थी (Date of Bhadrapada Sankashti Chaturthi 2024 ) इस बार भाद्रपद माह की
» Read more