RSS का दावा- शहीद राजगुरु थे स्वयंसेवक, सांडर्स की हत्या करने के बाद संघ मुख्यालय आए थे शहीद राजगुरु

आरएसएस के पूर्व प्रचारक और पत्रकार नरेंद्र सहगल ने अपनी किताब में दावा किया है कि शहीद राजगुरु आरएसएस से जुड़े हुए थे। बता दें कि राजगुरु ने भगत सिंह और सुखदेव के साथ मिलकर साल 1928 में ब्रिटिश पुलिस अधिकारी जेपी सांडर्स की लाहौर में हत्या कर दी थी। इसके लिए तीनों महान स्वतंत्रता सेनानियों को फांसी पर चढ़ा दिया गया था। नरेंद्र सहगल की इस किताब का नाम ‘भारतवर्ष की सर्वांग स्वतंत्रता’ है और इसके लेखक नरेंद्र सहगल का कहना है कि इस किताब की मदद से यह
» Read more