ड्रैगन ने बढ़ाई भारत की मुश्किलें, अरुणाचल बॉर्डर के पास तिब्बत में खोला 409 किमी लंबा एक्सप्रेस-वे
चीन ने रविवार को तिब्बत की राजधानी ल्हासा को नाइंगची से जोड़ने वाले एक्सप्रेस-वे को खोल दिया है। 409 किलोमीटर लंबा यह एक्सप्रेस-वे भारत में अरुणाचल प्रदेश के नजदीक पड़ता है। यह टोलफ्री एक्सप्रेस-वे इन दोनों शहरों को जोड़ता है, जो तिब्बत में सैलानियों के लिए आकर्षण का बड़ा केंद्र हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह एक्सप्रेस-वे बनाने में तकरीबन 5.8 बिलियन डॉलर्स का खर्च आया है। हाईवे के जरिए अब ल्हासा और नाइंगची के बीच की दूरी तय करने में आठ घंटों के बजाय पांच घटों (80 किलोमीटर प्रति
» Read more