एंजेला मर्केल चौथी बार जर्मनी की चांसलर बनेंगी, इस्लाम विरोधी पार्टी संसद में पहुंची

जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने देश के आम चुनाव में जीत हासिल करते हुए अपना चौथा कार्यकाल पक्का कर लिया। वहीं, खुले तौर पर आव्रजन विरोधी, धुर दक्षिणपंथी पार्टी एएफडी को भी संसद में प्रवेश मिल गया। यह बात एक्जिट पोल में सामने आयी है। एक्जिट पोल के अनुसार मर्केल ने अपने कंजरवेटिव (सीडीयू /सीएसयू) गठजोड़ के साथ करीब 33 प्रतिशत मत हासिल किया। उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी सोशल डेमोक्रेट्स और उसके उम्मीदवार मार्टिन शूल्ज दूसरे नम्बर पर रहे और 20-21 प्रतिशत वोट हासिल किया। हालांकि, इस्लाम विरोधी, आव्रजन विरोधी
» Read more