कार के उड़ गए परखच्चे, चली गयी 14 जान, Mumbai Billboard हादसे की भयावहता,

घाटकोपर में GRP की जमीन पर एक नही बल्कि 4 अवैध होर्डिंग खड़ा कर रखा है. अब बीएमसी बाकी के तीन होर्डिंग को हटाने में लगी है तो मुंबई पुलिस इगो मीडिया कंपनी के मालिक भावेश भिंडे के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश में जुटी है. मुंबई में सोमवार को तेज हवा के साथ आई बारिश से घाटकोपर में एक विशाल होर्डिंग गिर गई. जिसमें अब तक 14 लोगों की मौत हो गई 75 के करीब लोग जख्मी हो हैं. 48 घंटे बाद भी पूरा
» Read more