रूस ने फिर दिखाया अमेरिका को आंख! ब्लिंकन के यूक्रेन में रहते किया ये कारनामा; कई अमेरिकी निर्मित मिसाइलों को किया खाक,
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन की यूक्रेन यात्रा के बीच क्रीमिया को लक्षित कर बुधवार तड़के दागी गईं 10 मिसाइलों को रूस ने मार गिराने का दावा किया है। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि रूसी एयर डिफेंस ने बुधवार तड़के बेलगोरोद क्षेत्र में भी नौ यूक्रेनी ड्रोन दो विल्हा राकेट दो एंटी-रडार एचएआरएम मिसाइल और दो हैमर गाइडेड बमों को मार गिराया। एपी, कीव। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन की यूक्रेन यात्रा के बीच क्रीमिया को लक्षित कर बुधवार तड़के दागी गईं 10 मिसाइलों को रूस ने मार गिराने का दावा
» Read more