हमास की कैद से 11 महीने बाद रिहा, 2 पत्नी और 11 बच्चों के पिता के चेहरे की मुस्कान तो देखिए

अलकादी को बचाने वाली इजरायली सेना का कहना है कि उसने अन्य ऑपरेशन्स के दौरान सीखे गए सबक को इस बचाव अभियान में इस्तेमाल किया. इससे पहले गाजा के भीतर तीन बंधकों को इजरायली सैनिकों ने गलती से आतंकवादी समझकर गोली मार दी थी, जिससे उनकी मौत हो गई थी. फरहान अलकादी के घर में आज बिरयानी पक रही होगी और जमकर जश्न मनाया जा रहा होगा, हो भी क्यों ना. 11 महीने बाद वह हमास की कैद से आजाद (Israel Hostage Rescued Gaza Tunnel) जो हो गए हैं. हमास
» Read more