इन गेंदबाजों ने लिए हैं सबसे तेज 300 विकेट, बड़े-बड़े बल्लेबाज खाते थे खौफ
भारत के खिलाफ चौथे वनडे में श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने 300 विकेट लेने का मुकाम हासिल किया। वह वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 300 विकेट लेने वाले गेंदबाजों में पांचवे स्थान पर हैं। आइए आपको बताते हैं उन गेंदबाजों के बारे में, जिन्होंने सबसे तेज 300 विकेट लिए हैं।
वसीम अकरम: एक जमाने में पाकिस्तान बॉलिंग अटैक के अगुआ रहे अकरम ने 356 वनडे मैचों में 502 विकेट झटके हैं। उन्होंने 208 मैचों में 300 विकेट लिए हैं। वह इस लिस्ट में छठे नंबर पर हैं।
लसिथ मलिंगा: श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को एक जमाने में खतरनाक गेंदबाजों में गिना जाता था। 203 मैचों में उन्होंने 300 विकेट झटके हैं। वहीं 30 टेस्ट मैचों में उन्होंने 101 विकेट झटके हैं। 67 टी20 में उनके नाम 89 विकेट्स हैं।
मुथैया मुरलीधरन: 350 वनडे मैचों में सबसे ज्यादा 534 विकेट चटकाने वाले मुथैया मुरलीधरन सबसे तेज 300 विकेट लेने वाले खिलाड़ियों में चौथे नंबर पर हैं। उन्होंने 202 मैचों में 300 विकेट लिए हैं।
ग्लेन मैकग्राथ: अॉस्ट्रेलिया के महान तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्राथ ने 250 वनडे मैचों में 381 विकेट झटके हैं। लेकिन सबसे तेज 300 विकेट लेने वाले खिलाड़ियों में वह तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 200 वनडे मैचों में ही 300 विकेट ले लिए थे। मैकग्राथ ने 7 बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया है।
वकार यूनिस: 90 के दशक में बड़े-बड़े बल्लेबाजों को अपनी खतरनाक स्विंग से पवेलियन भेजने वाले वकार यूनिस ने यूं तो 262 वनडे मैचों में 416 विकेट झटके हैं। सबसे तेज 300 विकेट लेने के मामले में वह दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने सिर्फ 186 मैचों में ही यह कारनामा कर दिया था।
ब्रेट ली: दुनिया के सबसे खतरनाक और तेज गेंदबाजों में से एक ली सबसे तेज 300 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 171 मैचों में ही 300 विकेट लेने का कीर्तिमान हासिल कर लिया था। ली ने अपने वनडे करियर में खेले 221 मैचों में 380 विकेट लिए हैं।