रांची और नई दिल्ली के बीच चलने वाली ट्रेनों के नये कोच हो गए गायब, रेलवे को कोई अंदाजा नहीं
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, रांची और नई दिल्ली के बीच चलने वाली ट्रेनों में लगे कुछ कोच गायब हो गए हैं और रांची डिविजन को इस बारे में कोई अंदाजा नहीं है कि कोच कहां गए। रेलवे अधिकारी गायब हो रहे कोचों की घटनाओं को लेकर चिंतित हैं। यह कोच रेलवे यार्ड से गायब हो रहे हैं। अब रेलवे अधिकारी यह पता लगाने में जुटे हैं कि इसके पीछे कोई संगठित गिरोह तो काम नहीं कर रहा।
राजधानी एक्सप्रेस और सम्पर्क क्रान्ति एक्सप्रेस जैसी प्रीमियम ट्रेनों के कोच गायब हुए हैं। बीते दिनों रांची में राजधानी एक्सप्रेस के छूटने में देरी पर यात्रियों ने खूब बवाल काटा था। वजह यह थी कि ट्रेन के तीन कोच खराब हो गए थे। कुछ सालों बाद रेल कोचों की हालत खराब होने लगती है, उनका जीवनकाल भी छोटा होता है। यात्रियों की ढेर शिकायतों के बाद इन ट्रेनों में नए कोच लगाए गए थे और अब इस तरह की घटनाएं अधिकारियों का सिरदर्द बढ़ा रही हैं।
रेलवे कई ट्रेनों में नए कोच लगा रहा है। इस साल पहली बार अंतर्राष्ट्रीय रेल कोच एक्सपो (आईआरसीई) का आयोजन चेन्नई में 17-19 मई के बीच किया गया। एक्सपो में विशेष रेल कोच और ट्रेनों के सेट भारत में पहली बार दिखाई गए।
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ने अधिकारियों को इंटीग्रेटेड कोच फैक्टरी (आईसीएफ) कोचों की जगह पर लिंक हॉफमैन-बुश्च (एलएचबी) कोचों का उत्पादन बढ़ाने को कहा है। गोयल के अनुसार, ”हम एलएचबी टाइप कोचों को बढ़ावा दे रहे हैं, क्योंकि यह आईसीएफ कोचों की तुलना में ज्यादा सुरक्षित है।”