WB Madhyamik Result 2018: संजीबनी देवनाथ ने किया टॉप, जानें 10वीं के स्कोर्स चेक करने का तरीका और टॉपर्स लिस्ट

पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन यानी WBBSE ने बुधवार को 10वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। स्टूडेंट्स अब अपने नतीजे देख सकेंगे। नतीजे सुबह 9 बजे जारी किए गए। इस वर्ष 10वीं का पासिंग प्रतिशत 85.49 फीसदी है। 8,99,564 स्टूडेंट्स ने परीक्षा पास की है। संजीबनी देवनाथ ने इस वर्ष टॉप किया है। उन्होंने 689 अंक हासिल किए। संजीबनी सुनीती एकेडमी, कूचबिहार की स्टूडेंट हैं। दूसरे नंबर पर 688 अंक लाकर सरशेन्दु साह हैं। तीसरा स्थान तीन लोगों ने हासिल किया है। मयूरक्षी साह ने 687 अंक; निलब्जा ने 687 अंक और मरिनमोय मोंडल ने भी 687 अंक लाकर तीसरा स्थान हासिल किया है। इस बार टॉप 10 की लिस्ट में 56 स्टूडेंट्स हैं। ईस्ट मिदनापुर जिले का पास प्रतिशत सबसे अधिक रहा है। यहां का रिजल्ट 96.13 फीसदी रहा है।

दूसरे नंबर पर वेस्ट मिदनापुर है और तीसरे नंबर पर कोलकाता रहा है। कोलकाता का पासिंग प्रतिशत 91.11 फीसदी है। आपको बता दें इस वर्ष परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स में लड़कियां 6,21,266 और लड़के 4,81,555 थे। पिछले साल की तुलना में इस साल परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स की संख्या अधिक रही। 2017 में 10,71,846 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी जबकि इस वर्ष 11,02,921 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी। चलिए अब जानते हैं नतीजे देखने का तरीका। Madhyamik Result 2018, आप www.wbbse.org, www.indiaresults.com और www.examresults.net पर देख सकते हैं।

Madhyamik Result 2018 देखने के लिए किसी भी वेब पोर्टल पर जाएं। ‘WBBSE Madhyamik results 2018’ या ‘WBBSE 10 results 2018’ टाइटिल लिंक पर क्लिक करें। अपना रोल नंबर सबमिट करने के बाद आप स्कोर्स चेक कर सकते हैं। डाउनलोड कर रिजल्ट का प्रिंट निकाल सकते हैं। वहीं एसएमएस पर नतीजे देखने के लिए 10वीं के स्टूडेंट्स – WB10<space>ROLL NUMBER- टाइप कर 56263 पर मैसेज सेंड करें। इसके अलावा स्मार्टफोन पर ऐप के जरिए भी Madhyamik Result 2018 देख सकते हैं। इसके लिए एंड्रॉइड और iOS यूजर्स अपने स्मार्टफोन की ऐप्लिकेशन स्टोर से संबंधित रिजल्ट ऐप डाउनलोड करें। ऐप इंस्टॉल करने के बाद रोल नंबर रजिस्टर कर आप Madhyamik Result 2018 देख सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *