राम मंदिर के इतिहास को संजोने के लिए बनेगा डॉक्यूमेंट्री फिल्म, महानायक अमिताभ बच्चन देंगे आवाज

अयोध्या (Ayodhya) के राम मंदिर (Ram Mandir) संघर्ष आंदोलन और निर्माण तक के 500 वर्षों के इतिहास को संजोया जाएगा. इसके लिए एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म का निर्माण किया गया. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र के सचिव सच्चिदानंद जोशी इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म के कोऑर्डिनेटर होंगे तो वहीं बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इस फिल्म में अपनी आवाज देंगे. इसका मकसद जहां श्रीराम मंदिर इतिहास को संजोना और भविष्य के लिए साक्ष्य संकलन करना है.

इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म स्क्रिप्ट को मजबूत करने के लिए इसकी पटकथा लिखने की जिम्मेदारी मशहूर स्क्रिप्ट राइटर प्रसून जोशी को सौंपी गई है. निर्देशक के तौर पर धारावाहिक चाणक्य के निर्माता-निर्देशक डॉक्टर चंद्रप्रकाश त्रिवेदी को चुना गया है. इस फिल्म में श्री राम के जन्म के बाद से अयोध्या के इतिहास को क्रमवार पिरोया जाएगा जिसमें मुगल आक्रांता बाबर के सेनापति द्वारा सन 1528 में मंदिर को तोड़ने को राम भक्तों की अस्मिता से जोड़कर दिखाया जाएगा. इसके बाद श्री राम मंदिर के लिए हुए संघर्षों और आंदोलनों से भविष्य की पीढ़ी को परिचित कराया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *